- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मोदी सरकार पर शौर्य दिवस मनाने को लेकर निशाना साधा है। सुक्खू ने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी से हर कोई परिचित है। बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी सेना पर राजनीति कर रहे हैं। सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह अब तक की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक को कैसे भूल गए। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया था। वह सर्जिकल स्ट्राइक नरेंद्र मोदी को कैसे याद नहीं रही।
अगर 18 पाकिस्तानी सैनिकों को मारकर शौर्य दिवस मनाया जा रहा है तो 1971 की सर्जिकल स्ट्राइक का शौर्य दिवस क्यों नहीं। भारतीय सेना पर मोदी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। मोदी यह बताएं कि 18 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने के बाद जो 1800 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं, उनकी शहादत का हिसाब रोती-बिलखती माताओं, बहनों, बीबियों और बच्चों को कौन देगा। जिस पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन गया, उसके प्रति जवाबदेह कौन है।
- Advertisement -