- Advertisement -
Sukhwinder Singh Sukhu : शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी की शिमला रैली पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बागवानों को पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ी आशाएं थीं, लेकिन मोदी ने उनकी आशाओं के अनुरूप कुछ नहीं कहा और सिर्फ सपने बेचे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन साल पहले भी सपने बेचे, आज भी सपने बेच रहे हैं और भविष्य में भी सपने बचेंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में ऊना से तलवाड़ा रेलवे लाइन का जिक्र किया। फाइल की बात की तो सवाल यह है कि वो फाइल कब पूरी होगी और कब रेलवे लाइन पूरी होगी, उसके बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया। जबकि पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में उक्त रेलवे लाइन के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 100 करोड़ रुपये दिए थे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि हिमाचल में रेलवे के विकास के लिए राष्ट्रीय संस्थान खोले व पर्यटन के सपने न दिखाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवा पर्यटन व्यवसाय में लगे हुए हैं और अगर केंद्र सरकार की मदद युवाओं को पर्यटन में मिलती है तो अच्छा होगा। अगर केंद्र से पर्यटन पर 50 फीसदी तक की सबसिडी मिलती है तो निश्चित तौर पर हिमाचल में पर्यटन को पंख लगेंगे।
- Advertisement -