-
Advertisement
Live : सुखविंदर सुक्खू ने ली सीएम पद की शपथ-मुकेश ने डिप्टी की
सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu)ने हिमाचल के नए सीएम के तौर पर आज शपथ ग्रहण की। वे हिमाचल के 15 वें सीएम बने हैं। इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) शिमला के रिज (Ridge Shimla) पर हुआ। समारोह में कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) राहुल गांधी , प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत , सचिव पायलट, पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, पवन बंसल, मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे। सुखविंदर सिंह सुक्खू को बीते कल ही विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया था।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुक्खू का परिवार शिमला पहुंचा। सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिज पर भारी संख्या में लोग मौजूद है। उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है।