- Advertisement -
शिमला। देश में नोटबंदी के बाद 99.3 प्रतिशत धन बैंकों में वापस आने के रिजर्व बैंक के आंकड़े पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि अगर नोटबंदी के बाद 99.3 फीसदी धन बैंकों में वापस आया तो नोटबंदी करने की जरूरत ही क्या थी। काला धन वापस क्यों नहीं आया।
कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। नकली करंसी भी देश में बंद नहीं हुई। फिर नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी क्यों की। सुक्खू ने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते थे, इसलिए नोटबंदी कर दी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नोटबंदी से बड़ी-बड़ी कंपनियां ठप हो गईं, जिससे करोड़ों युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर 2016 की रात करीब आठ बजे पीएम ने नोटबंदी की घोषणा कर पांच सौ और एक हजार के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था।
कालेधन और आतंकवाद के खात्मे के लिए नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को अपने संबोधन में जरूरी बताया था। साथ ही कहा था कि जितना भी काला धन देश में है, बैंकों में आ जाएगा। जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं को बढ़ावा देने में काला धन इस्तेमाल हो रहा है। नोटबंदी से काला धन खत्म होगा और पत्थरबाजी पर रोक लगेगी। देश में मौजूद नकली करेंसी भी बंद हो जाएगी।
- Advertisement -