-
Advertisement
हिमाचल में मतदान के बाद यहां राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने एक साथ ली चाय की चुस्कियां
हमीरपुर। यूं तो राजनीतिक द्वेष (political hatred) के चलते अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज यूं तो एक-दूसरे के इतने एंटी होते हैं कि ऐसा लगता है कि वे एक-दूसरे दुश्मन हैं। मगर साबित यह होता है कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और। जनता भी यही समझती है और अपने हरमन प्रिय नेता के कारण कभी-कभी जाती दुश्मनी भी मोल ले लेती है। मगर हकीकत में कुछ ऐसा नहीं होता है।
यह भी पढ़ें:रामपुर में EVM ले जाती निजी गाड़ी पकड़ी, कांग्रेस ने किया हंगामा; EVM से छेड़छाड़ की आशंका
वे एक-दूसरे के साथ अच्छे रहते है। यहां तक कि एक-दूसरे के साथ चाय भी शेयर करते हैं। यही बात कांग्रेस के प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू और बीजेपी के प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री (Sukhwinder Singh Sukhu and BJP’s candidate Vijay Agnihotri) में देखने को मिली। सुख सिंह सुक्खू हमीरपुर के नादौन के रहने वाले हैं, वहीं विजय अग्निहोत्री हमीरपुर (Hamirpur) के पनसाई के रहने वाले हैं। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी खूब लगाए। जनता जनार्दन भी यही समझ रही थी कि इन दोनों के बीच 36 का आंकड़ा है। मगर जब दोनों ने बैठ एक साथ चाय पी तो सारे भ्रम दूर हो गए।
यहां राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने एक दूसरे को कहा गुड लक
विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी बने प्रत्याशी जब एक दूसरे के सामने आते हैं तो कई बार नजारा खुशनुमा होता है। ऐसा ही कुछ नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला। यहां एक मतदान केंद्र पर पूर्व स्पीकर डॉ राजीव बिंदल व कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी (Ajay Solanki) का आमना सामना हो गया। इस दौरान प्रत्याशियों ने ना केवल हल्की-फुल्की बातचीत की, बल्कि एक-दूसरे को चुनाव जीतने के लिए गुड लक भी कहा। कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशियों के एक-दूसरे से मिलने के समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
मार्कंडेय और रवि ठाकुर ने एक साथ ली चाय की चुस्कियां
हिमाचल विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी डॉ. रामलाल मार्कंडेय और कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर एक साथ चाय की चुस्कियां लेते देखे गए। दरअसल दोनों नेता दारचा पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। यहां चारों तरफ बर्फ पड़ने से कड़ाके की ठंड में दोनों नेता कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की लेने लगे। इस दौरान इन दोनों में हल्की बातचीत भी हुई। वहीं दोनों नेताओं ने अलाव सेंकने का भी आनंद लिया। दोनों नेताओं की चाय की चुस्की के साथ हो रही गपशप का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।