-
Advertisement
एक्शन मोड़ में सुक्खू: लाहुल स्पीति में 3 हेलीपोर्ट बनाने का किया ऐलान
कुल्लू। हिमाचल का सीएम बनते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) एक्शन मोड़ में आ गए हैं। सोमवार को उन्होंने लाहुल स्पीति (Lahaul spiti) में 3 हेलीपोर्ट बनाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर (MLA Ravi Thakur) के आग्रह पर लाहुल वासियों को तीन हेलीपोर्ट का तोहफा दिया।
बता दें कि सोमवार को विधायक रवि ठाकुर के नेतृत्व में लाहुल स्पीति का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने पहुंचा। इन लोगों से सीएम को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने सीएम के सामने अपी समस्या रखी। इस प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि सर्दियों के मौसम में उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट (Heliports) बनने से जहां खासकर सर्दियों में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिती में मरीज को तुरंत एयर लिफ्ट करने में मदद मिलेगी, वहीं घाटी के लोगों को 24 घंटे हेलीकॉप्टर की सुविधा अपने क्षेत्र में असानी से उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल गठन से पहले राहुल गांधी ने अलवर बुलाए कांग्रेस के सभी 40 विधायक
बता दें कि हेलीपोर्ट पर एक से अधिक हेलीकॉप्टर को पार्क करने की सुविधा रहती है। वहीं, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने पर उसे वहीं पर ठीक किया जा सकता है। यह सब व्यवस्थाएं हेलीपोर्ट में होती हैं। ऐसे में लाहुल स्पीति में हेलीपोर्ट के बनने के बाद किसी भी परिस्थिति में मरीज को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी। वहींए घाटी के लोगों को हेलीकॉप्टर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
विदेशी टेक्नालॉजी अपनाकर लाहुल घाटी को मिलेगी 24 घंटे पानी की सुविधा
विधायक रवि ठाकुर ने सर्दियों में घाटी के लोगों को पानी के जमने से होने वाली समस्याओं (Problems Caused by Water Freezing) से भी निजात दिलाने की सीएम से गुहार लगाई। रवि ठाकुर ने कहा कि सर्दियों में घाटी का तापमान जहां माइनस में रहता है।
वहीं, पानी के जमने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया कि विदेशों में जहां अधिक बर्फ (Snow) पड़ती है, वहां की टेक्नोलॉजी को अगर यहां पर लाया जाए, तो उससे घाटी के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। विधायक रवि ठाकुर की इस मांग पर भी सीएम सुक्खू ने तुरंत हामी भरते हुए अधिकारियों को इस नई टेक्नालॉजी बारे पता करने और उसे लाहुल में इंप्लीमेंट करने के आदेश दिए। ताकि घाटी के लोगों को सर्दियों में 24 घंटे पानी उपलब्ध हो सके।
https://www.youtube.com/watch?v=-e4rZx1M6fQ&t=2s