- Advertisement -
Summer start in una: ऊना। जिला में गर्मी ने शुरुआती दिनों में ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को ऊना में पारा 37 डिग्री को क्रॉस कर गया। महज एक सप्ताह के दौरान ही पारे में दस से पन्द्रह डिग्री की उछाल ने जिलावासियों के पसीने छुड़ा दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगर गर्मी इसी तरह बढ़ती रही तो अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पारा 40 को छू सकता है। वहीं, सूर्यदेव के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने एसी और पंखों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश का मैदानी जिला माने जाने वाला ऊना गर्मी के शुरुआती दौर में ही तपना शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही मौसम ने यकायक अपना मिजाज बदला है तथा पिछले एक सप्ताह में ही जिला ऊना में पारा दस से पन्द्रह डिग्री तक चढ़ गया है।
यकायक मौसम में आए बदलाव ने बाजारों की रौनक भी काफी असर दिखाया है। पूरा दिन चहल-पहल से लबरेज रहने वाले शहर के विभिन्न बाजारों में दोपहर के समय वीरानी का माहौल दिखने लगा है। मौसम ने जिस तरह से करवट लेकर गर्मी की है उससे आने वाले दिनों को लेकर भी ऊनावासी खासे चिंतित हैं। मौसम में आई गर्माहट ने लोगों को अभी से एसी व पंखे लगाने को मजबूर कर दिया है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने ठंडे उपकरणों की खरीद करने की ओर ध्यान देना भी शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो अगर मौसम का रुख इसी प्रकार रहा तो आने वाले दिनों में अच्छी खासी गर्मी होने के आसार है।
- Advertisement -