- Advertisement -
ज्योतिष शास्त्र में रत्नों की काफी अहमियत है। रत्न हमारे जीवन पर भी असर डालते हैं। जब किसी की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर होता है या फिर अशुभ फल प्रदान कर रहा हो तो उस ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए रत्न धारण करने की सलाह ज्योतिषी देते हैं। हम आपको माणिक्य रत्न के बारे में बताते हैं। माणिक्य रत्न को रूबी स्टोन के नाम से जाना जाता है।
माणिक्य लाल रंग का काफी चमकीला और सबसे खूबसूरत रत्न होता है। इस रत्न को धारण करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इससे जीवन में अपार सफलता मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जब किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है तो व्यक्ति को माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए।
Ruby-Stone
माणिक्य रत्न पहनने से सूर्य मजबूत होता है। जो लोग राजनीति, सेवा और प्रशासन के क्षेत्र से जुड़े हुए होते हैं उनके लिए यह रत्न पहनना शुभ होता है। माणिक्य रत्न पहनने से सूर्य का प्रभाव जातकों के जीवन में बढ़ जाता है। इससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। वहीं माणिक्य रत्न से ह्रदय, आंख और पित्त विकार से संबंधी बीमारियां दूर होती हैं। सूर्य को मजबूत करने के लिए माणिक्य रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।
Ruby-Stone
रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, सिंह और धनु लग्न के जातकों को माणिक्य रत्न पहनना शुभ होता है। कभी भी माणिक्य रत्न के साथ गोमेद और नीलम रत्न को नहीं पहनना चाहिए। वहीं जिन जातकों की लग्न राशि कन्या, मकर, मिथुन , तुला और कुंभ हो तो उन्हें माणिक्य रत्न धारण करने से बचना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार माणिक्य रत्न को तांबे या सोने की धातु से बनी अंगूठी में पहनना चाहिए। रविवार के दिन सुबह के समय उंगली में माणिक्य रत्न को धारण करना चाहिए। वहीं जब भी माणिक्य रत्न को धारण करें तो इस पहले गाय के दूध और गंगाजल से शुद्ध करें।
- Advertisement -