-
Advertisement
अन्य Stars के मुकाबले कमज़ोर है सूर्य; 9000 साल पुरानी हो सकती है यह कमज़ोरी- स्टडी
नई दिल्ली। पृथ्वी पर जीवन के सबसे बड़े आधार सूरज (Sun) के बारे में वैज्ञानिकों द्वारा कई नए और चकित करने सवाल खुलासे किए जा रहे हैं। एक ताजा स्टडी (Study) की मानें तो करीब 9000 साल से सूरज ‘नींद में’ है। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि धरती को सबसे ज्यादा ऊर्जा देने वाला अपना सूरज कम चमक रहा है। उसकी रोशनी में कमी आई है। सूर्य जैसे ही 369 तारों का चार साल तक अध्ययन करने के बाद शोध में सुझाया गया है कि सूर्य अन्य तारों की तुलना में चुंबकीय तौर पर कम सक्रिय है। दरअसल, चुंबकीय गतिविधियों के कारण तारों की चमक में बदलाव आता है।
यह भी पढ़ें: नौकरियों पर भी कोरोना वायरस की मार : कंपनियां वापस ले रही जॉब ऑफर
शोधकर्ताओं के अनुसार, मुमकिन है कि सूर्य पिछले 9,000 साल से इस ‘शांत चरण’ में हो। अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के केपलर स्पेस टेलिस्कोप से लिए गए डेटा के आधार पर यह स्टडी की गई थी। सूरज धरती का इकलौता ऊर्जा स्रोत है। लेकिन पिछले 9000 सालों से ये लगातार कमजोर होता जा रहा है। इसकी चमक कम हो रही है। वैज्ञानिक अभी तक यह नहीं जान पाए हैं कि कहीं ये किसी तूफान से पहले की शांति तो नहीं है। सूरज और उसके जैसे अन्य तारों का अध्ययन उनकी उम्र, चमक और रोटेशन के आधार पर की गई है। डॉ अलेग्जेंडर शाप्रियो ने बताया, ‘हम यह देखकर हैरान थे कि ज्यादातर सितारे सूरज से ज्यादा ऐक्टिव हैं।’ स्टडी के लेखक डॉ टीम रेनहोल्ड के मुताबिक सूरज हजारों सालों से शांत होता जा रहा है और इसलिए सही तस्वीरें नहीं मिलती हैं।