- Advertisement -
sunder nagar nalwar mela : सुंदरनगर। नलवाड़ मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में अली ब्रदर्ज ने एक से बढ़कर एक सूफी प्रस्तुतियां देते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा अनुज शर्मा व सुनील ने भी अपनी आवाज के साथ बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए युवाओं को खूब नचाया। चौथी सांस्कृतिक संध्या में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम राजीव कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने लंदन ठुमक दा, एक तारा बजदा वे, मुझसे शादी करोगी, मुस्कराने की वजह तुम हो सहित अनेक एक से बढ़कर एक धमाकेदार गीत प्रस्तुत कर युवाओं में नाचने का जोश भरा।
सुंदरनगर के सुनील ने भी सूफी गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। उन्होंने माही तैनू देखण नूं चुक चरखा गली विच डाहवां, दिल वाजा मारदा प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद लोगों को खूब तालियां बटोरी। सूफी गायक अली ब्रदर्ज ने करीब नौ बजे मंच संभाला और सूफी अंदाज में ही अपना कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, चना मेरेया, तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा, सहित एक से बढ़कर एक सूफी गीत प्रस्तुत किए। उनके सूफी गायन ने रात दस बजे तक लोगों को बैठने पर विवश किया। संध्या का आगाज सूरजमणी की मधुर शहनाई वादन के साथ हुआ।
इसके उपरांत सदर की धरजा कुमारी, अक्षय म्यूजिकल ग्रुप सुंदरनगर, रामनगर मंडी की ज्ञान कौर, रनजीत सोनी पुराना बाजार, सूरज मैहता उरला, टेकचंद कला मंच गोहर, आईएस चांदनी एंड पार्टी ढालपुर, किंग जॉर्ज पब्लिक स्कूल नेरचौक स्कूल के छात्र अर्जुन कौशल, विद्या चोपड़ा म्यूजिकल ग्रुप बरमाणा, हार्ट बीट म्यूजिकल एंड ड्रामाटिक अकादमी सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर के कलाकार लाभसिंह, बीके चौहान म्यूजिकल ग्रुप गलोड़, हमीरपुर से लोक गायिका कश्मीरा कौंडल, कुंवर कुमार म्यूजिकल ग्रुप हमीरपुर, जोगिंद्रनगर के रवि कुमार, सुरभि म्यूजिकल ग्रुप सोलन, संजय रजतू रामपुर, मल्होत्रा म्यूजिकल ग्रुप हमीरपुर, रामेश्वर शर्मा चौपाल, हंसराज रघुवंशी बिलासपुर, निशी चौहान सदर मंडी, प्रिंस म्यूजिकल ग्रुप झंडूता बिलासपुर, दीपिका बंसल सदर मंडी, आशीष आर्टस ग्रुप बामटा, बादल जादूगर सरकाघाट, विरेंद्र राहुल म्यूजिकल ग्रुप शिमला, नौणी सोलन से सुमन, वॉयस ऑफ कार्निवाल विनोद कुमार, अभिषेक धीमान, मास्टर नितिन कौशल, फयूजन डांस अकादमी नेरचौक, चमन चौहान म्यूजिकल ग्रुप करसोग, नरेश भारद्वाज म्यूजिकल ग्रुप करसोग, आरोही मंडी, सिक्वल डांस अकादमी सुंदरनगर ने भी चौथी सांस्कृतिक संध्या में बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।
- Advertisement -