- Advertisement -
sunder nagar nalwar mela : सुंदरनगर। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या प्रदेश के लोक कलाकारों के नाम रही। इस संध्या में प्रदेश के कलाकारों की प्रस्तुतियों से यह साबित हो गया कि प्रदेश में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वहीं नाटी किंग कुलदीप शर्मा के अलावा संजीव दीक्षित, नरेंद्र ठाकुर, अभिषेक पटियाल सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से संध्या को यादगार बना दिया। प्रदेश के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पंडाल में बैठे लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ते हुए प्रदेश की संस्कृति से भी रू-ब-रू करवाया। कुलदीप शर्मा ने सतगुरू वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए एक से बढ़कर एक नाटियां प्रस्तुत करते हुए लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने लागा ढोलो रा धमाका, नाटी किंग से ठिकाने बलिए, बीजा पांदे लगी नाटी, गिरी रे गिरी से गिरी, कुल्लु मनाली लागा मेला, रोहड़ू जाणा मेरी, बन ठन चली बोलो, मेरी प्रीति जिंटा कौखे चली सहित अनेक नाटियां प्रस्तुत कर युवाओं को खूब नचाया। वहीं नरेंद्र ठाकुर ने अपने गीतों के माध्यम से बेटी है अनमोल का संदेश दिया। उन्होंने बेटी अनमोल धन सा यारो, झूरी, ओ रीनू ओ रीनू तेरी चिट्ठी, बंगा चूटी ओ सरला, बोतल फूटी हाए ओ नातिया, रोक भाविए रोक सहित अनेक पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
लोक गायक संजीव दीक्षित ने हमदम मेरे मान भी जाओ गाने से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके उपरांत उन्होंने श्रोताओं की पसंद के अनुसार प्रस्तुतियां देते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने मुझे तूने मार डाला, दंदे वाली पीड़ बुरी, बोतल रह गई ठेके, चल शिमले सहित अनेक पहाड़ी नाटियां प्रस्तुत की। मेरी आवाज सुनो फेम अभिषेक पटियाल ने मस्त बंना देंगे बीबा, कदर करी दी नखने नी करी दे, यारी चंडीगढ़ वालिए, तीन पैग सहित एक से बढ़कर एक नए गाने प्रस्तुत कर युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं रोहित मैहन ने मौला मेरे मौला गीत बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। संध्या का आगाज सूरजमणी की मुधर शहनाई वादन के साथ हुआ। संध्या मेें राजस्व एवं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप जला कर संध्या का विधिवत आगाज किया। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम राजीव कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उसके उपरांत एक के बाद एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
एसजे डांसिग जोन सोलन, सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप शिमला, इंडियन आईडल फेम गीता भारद्वाज ने भी अपनी प्रस्तुतियों के साथ खूब मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी मधुर आवाज के साथ पूरे पंंडाल को झूमने पर विवश किया। मांडव्य कला मंच मंडी, वॉयस ऑफ कहलूर प्रकाश शर्मा, निशी बैंड चंडीगढ़ सहित अनेक कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
हुड़दंग मचा रहे दो युवक गिरफ्तार
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पांचवीं संस्कृतिक संध्या के पंडाल में हुड़दंग मचा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों युवक पुलिस के साथ हाथापाई पर उतरे। दोनों युवक कोकाकोला की बोतल में शराब का सेवन कर रहे थे। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस छानबीन में जुटी।
- Advertisement -