- Advertisement -
सुंदरनगर। क्षेत्र के एक बाल आश्रम (Child labor) के छात्र की पीजीआई (PGI) में मौत के बाद बाल आश्रम पर सवाल उठाने शुरू हो गए हैं। 11 वर्षीय छात्र ने पीजीआई में मौत से तीन घंटे पहले अपनी मां के सामने जो खुलासा किया, अगर वह बात सच है तो यह एक चिंता का विषय माना जा सकता है। बाल आश्रम में रहने वाले बच्चों के भविष्य पर सवाल है। दूसरी तरफ आज छात्र परिजन और गांव के लोग डीएसपी सुंदरनगर (DSP Sundernagar) से मिलने पहुंचे। मगर डीएसपी व एसएचओ किसी बैठक में गए थे। ऐसे में उन्होंने अतिरिक्त एसएचओ से मुलाकात कर अपनी बात रखी। इसके अलावा मंडी स्थित चाइल्ड लाइन को भी मामले की सूचना दी है।
- Advertisement -