- Advertisement -
नितेश सैनी/ सुंदरनगर। एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में चल रही इंटर कॉलेज महिला हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसपी मंडी अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मुकाबला एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर बनाम वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की टीम के बीच में खेला गया, जिसमें सुंदरनगर की टीम ने मंडी की टीम को 3-1 से पराजित करते हुए सुंदरनगर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस अवसर पर मुख्यातिथि एसपी मंडी अशोक कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को समानित किया।
अपने संबोधन में अशोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। इससे नशे पर तो विराम लगता ही है, साथ में शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। शारीरिक शिक्षा के प्रो लोकेश शर्मा ने बताया कि इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में कालेज प्रिंसीपल डा पीके जंवाल, शारीरिक शिक्षक प्रो लोकेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।
- Advertisement -