Home » Latest News •
मंडी » सुंदरनगर देवता समिति का अनशन अनुचित, पहले हो देवी-देवताओं के मान सम्मान की बात
सुंदरनगर देवता समिति का अनशन अनुचित, पहले हो देवी-देवताओं के मान सम्मान की बात
Update: Saturday, March 2, 2019 @ 8:40 PM
मंडी। सर्व देवता समिति एवं कारदार संघ (Sarva Devata Samiti and Kardar Sangha) ने सुंदरनगर (Sundernagar) की देवता समिति द्वारा कही जा रही अनशन (Hunger Strike) की बात को अनुचित बताते हुए मिल बैठकर बात करने का सुझाव दिया है। शनिवार को मंडी (Mandi) में सर्व देवता समिति एवं कारदार संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान शिवपाल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर की देवता समिति के अनशन के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन यह अनशन किसी भी लिहाज से उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की घोषणा के बाद सुकेत रियासत के देवी-देवताओं को मंडी लाने पर विचार चल रहा है। अभी तक मंडी में संस्कृति सदन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, ऐसे में देवी-देवताओं को ठहराने की उचित व्यवस्था प्रशासन के पास नहीं है। वहीं सुकेत के देवी-देवताओं के मान-सम्मान की बात पहले है। यदि वहां के देवी-देवता मंडी आते हैं तो उनका पूरा मान-सम्मान होना जरूरी है।
शिवपाल शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के बाद जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सुंदरनगर की समिति के पदाधिकारी भी शामिल होंगे और देवी-देवताओं के मंडी आगमन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। लेकिन, इस बार के महोत्सव में वहां के देवी-देवताओं को यहां आमंत्रित कर पाना संभव नहीं है। वहीं, देवता समिति ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को राहत राशि भेजने का निर्णय भी लिया है। यह राशि सीएम जयराम ठाकुर के माध्यम से परिवारों को भेजी जाएगी, जिसमें देव समाज के साथ जुड़े लोग सहयोग करेंगे।