-
Advertisement
Sundernagar | Haat Bazaar | Mela Ground |
30 मार्च को खत्म हो चुके सुंदरनगर के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले व देवता मेले के दौरान जवाहर पार्क के मेला मैदान में जो हाट बाजार, दुकानें व स्टॉल लगे थे वह अभी तक लगे होने पर सुंदरनगर के व्यापार मंडल ने कड़ा एतराज जताते हुए नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा से भेंट कर उनको ज्ञापन दिया। व्यापार मंडल सुंदरनगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि जवाहर पार्क मैदान में लगे इस हाट बाजार, दुकानों व स्टालों से सुंदरनगर के बाजारों में दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।