- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 379 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब यह आंकड़ा तेजी से 400 पार होता दिख रहा है। ताजा मामले में सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश बीजेपी महामंत्री राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal) के चाचा की कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से मौत हो गई है। रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। उसके बाद उनकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ भेज दिया था जहां उनका उपचार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि देर रात परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) से सुंदरनगर स्थित घर ले आए थे, वही आज सुबह 5 बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रणदीप जम्वाल की मंगलवार सुबह 5 बजे उनके सुंदरनगर स्थित घर मौत हुई है उनका सुंदरनगर स्थित चांदपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गौरतलब हो कि विधायक राकेश जम्वाल भी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, लेकिन वह स्वस्थ पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुल्लू जुगल किशोर शर्मा की भी कोरोना के कारण पीजीआई में मौत हो गई है। जुगल किशोर शर्मा पीजीआई में उपचाराधीन थे इसी दौरान उनकी मौत हो गई। जुगल किशोर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी माने जाते हैं। विद्यार्थी जीवन में दोनों सहपाठी थे। कुल्लू में आने पर जेपी नड्डा जुगल किशोर के घर जरूर जाते थे।जुगल किशोर के निधन से बीजेपी में शोक की लहर है। कुल्लू बीजेपी में जुगल किशोर शर्मा के निधन से माहौल गमगीन है। सोशल मीडिया पर लोग जुगल किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जुगल किशोर शर्मा का पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान रहा है उनकी पृष्ठभूमि संघ और बीजेपी व समाजसेवा के लिए समर्पित थी। उनके निधन से जिला बीजेपी को भारी क्षति हुई है।
- Advertisement -