- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिले के सुंदरनगर में पुलिस ने चंडीगढ़ के 3 युवकों से 150 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में मौजूद थी। इसी दौरान एक पंजाब रोडवेज की बस की चैकिंग के दौरान बस सवार चंडीगढ़ के धनास निवासी 3 युवकों के स्वामित्व से 150 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपियों की शिनाख्त सचिन कुमार पुत्र सुनील कुमार (21) निवासी हाउस नंबर-13 फ्स्ट फलोर गांव धनास,चंडीगढ़, गौरव कुमार (19) पुत्र गोविन्द शर्मा निवासी हाउस नंबर- 85 निवासी धनास, सैक्टर 14 चंडीगढ़ और राकेश कुमार पुत्र विजय डोगरा निवासी हाउस नंबर-1662 अमन कलौनी धनास सैक्टर 14 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 & 29 में प्राथमिकी दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है।
- Advertisement -