- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला फरवरी माह में थाना में दर्ज हुआ था। वहीं, आरोपियों की पहचान जोध सिंह (23) निवासी रिवालसर और अजय कुमार (20) निवासी छज्जवाणी तहसील बल्ह जिला मंडी (Mandi) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी कमलकांत और एचसी संजीव सकलानी की टीम ने मामले में चोरीशुदा कार का नंबर प्रदेश के सभी थानों को भेजा था।
image description
वहीं, मामले में चोरी हुई कार (Car) की संलिप्तता जिला हटली पुलिस थाना में आरोपी जोध सिंह द्वारा एक दुराचार करने के मामले में पाई गई। इस पर हटली पुलिस थाना द्वारा चोरीशुदा कार को कब्जे में लिए जाने की जानकारी सुंदरनगर पुलिस टीम को दी गई। मामले में सुंदरनगर पुलिस द्वारा पहले से ही हटली पुलिस की हिरासत में चल रहे आरोपी जोध सिंह को हिरासत में लेकर जांच अमल में लाई गई।
वहीं, जांच के दौरान आरोपी जोध सिंह द्वारा चोरी की वारदात में उसके एक अन्य साथी अजय कुमार के शामिल होने के बारे में बताया गया। इस पर सुंदरनगर पुलिस टीम (Sundernagar Police Team) ने आरोपी अजय कुमार को भी हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर के तरोट से एक कार चोरी मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -