- Advertisement -
मंडी। सुंदरनगर क्षेत्र के एक निजी कॉलेज के छात्र अविनाश की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने पुलिस की जांच (Police Investigation) पर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि हत्या के इस मामले को सड़क हादसे का रूप दिया जा रहा है। इसे लेकर आज परिजनों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी (DC Mandi) ऋग्वेद ठाकुर से मिला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को ज्ञापन भेज निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई। उन्होंने पुलिस (Police) पर मामला दबाने का भी आरोप लगाया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मांग की है कि मामले में एसआईटी का गठन किया जाए और मामले की सही तरीके से तहकीकात की जाए, ताकि इंसाफ मिल सके।
अविनाश के कजिन मनोज कुमार ने बताया कि वह पुलिस की जांच (Police Investigation) से संतुष्ट नहीं हैं। अविनाश की मौत को लेकर पेश किए जा रहे तथ्य व बयान किसी तरह आपस में मेल नहीं खा रहे हैं। अविनाश की हत्या को बाइक (Bike) हादसा दिखाने की कोशिश की जा रही है। मनोज का कहना है कि यदि यह बाइक (Bike) हादसा होता तो अविनाश के शरीर पर चोटों के निशान होने थे। बाइक (Bike) में उसके साथ बैठे युवकों को चोट तक नहीं आई है और न ही उनका कोई मेडिकल करवाया गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने शिनाख्त तक नहीं करवाई। करीब आठ घंटे के बाद शिनाख्त करवाना भी पुलिस की जांच (Police Investigation) पर सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को लेकर पूछने पर कॉलेज प्रबंधन सीसीटीवी (CCTV) खराब होने का तर्क दे रहा है।
बीते 21 अक्टूबर रात को अविनाश निजी कॉलेज के हॉस्टल में दोस्त की बर्थ डे पार्टी मनाने गया था। इसी रात को अविनाश की मौत हो गई। दोस्तों के मुताबिक अविनाश की मौत बाइक हादसे में हुई है, लेकिन परिजन इसे कतई मानने को तैयार नहीं है। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं और पुलिस जांच पर सवाल उठा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group … …
- Advertisement -