-
Advertisement
घर पर आज बजनी थी शहनाई, Corona Warriors ने देश सेवा को दी प्राथमिकता
सुंदरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ छिड़ी जंग में कई कोरोना वारियर्स (Corona Warriors) के चर्चे सामने आ रहे हैं जिसमें वह अपनी खुशियों को साइड में रखकर अपने काम को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सुंदरनगर (Sundernagar) में भी सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के पद पर सेवाएं दे रही पूजा शर्मा ने भी अपनी शादी को स्थगित कर देश सेवा को प्राथमिकता दी है। सुंदरनगर के डैहर की पूजा शर्मा इस समय मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल चंबा में बतौर स्टाफ नर्स सेवाएं दे रही है। पूजा शर्मा की ड्यूटी कोरोना संदिग्धों के उपचार में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: उम्मीदः भारत सहित 70 देशों में जारी है Corona वैक्सीन की खोज
पूजा शर्मा की शादी मंडी जिला के लोहर नेला के क्षितिज शर्मा के साथ 14 और 15 अप्रैल को होनी थी। लेकिन पूजा शर्मा ने अपने काम को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी को टाल दिया है। पूजा शर्मा के इस फैसले का उसके परिजनों और जीवनसाथी सहित ससुराल पक्ष ने भी समर्थन किया है। पूजा शर्मा ने बताया इस वैश्विक महामारी के महायुद्ध में जब भी वह अपने मायके पक्ष व होने वाले ससुराल पक्ष के सदस्यों से बातचीत करती है तो उनके साथ के साथ उसे कोरोना वायरस से लड़ने हेतु एक नई ऊर्जा व हौसला मिलता है। वहीं पूजा शर्मा के पिता ने भी अपनी बेटी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है और कहा कि हम बेटी की शादी बाद में धूमधाम से करेंगे।