- Advertisement -
सुंदरनगर। पुलिस ने शहर के लक्ष्मी ढाबे पर दबिश देकर एक युवक को 6.25 ग्राम चिट्टे सहित हिरासत में लिया गया है। सुंदरनगर पुलिस थाना टीम ( Sundernager Police Team) हेड कांस्टेबल संजीव कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21( Chandigarh-Manali NH-21) पर स्थित पुराना बस स्टैंड पर होटलों और ढाबों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने लक्ष्मी ढाबे के मालिक से उनके होटल का रजिस्टर चेक किया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम ने होटल के बाद कमरा नंबर -3 की चेकिंग की तो उसमें मौजूद युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया।
पुलिस टीम को देखकर आरोपी युवक ने एक पारदर्शी पुड़िया फैंकने की कोशिश की गई। हेड कांस्टेबल संजीव कुमार जब पुड़िया को देखा तो उसमें 6.25 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपी की शिनाख्त राहुल ठाकुर उर्फ काका(24 वर्ष) पुत्र सीताराम निवासी गांव बोबर डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगरके तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर हिरासत में लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पुलिस टीम को 6.25 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर चिट्टा लाने के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
- Advertisement -