-
Advertisement
Sunet Khad/ Deadbody/ nurpurpolice
पुलिस थाना फतेहपुर की सुनेट खड्ड में आज सुबह एक युवक सा शव मिला है। पंचायत प्रधान को सुबह करीब साढे सात बजे फोन से सूचना मिली की सुनेट खड्ड में एक युवक का शव पड़ा है।जिस पर तुरन्त फतेहपुर पुलिस को सूचना दी गई। युवक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र रजिंदर सिंह निवासी सुनेट के रूप में हुई है। युवक के परिजनों ने समीप ही रह रहे सांसी समुदाय के लोगों को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सांसी समुदाय की महिला ममता ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वो पिछले लंबे समय से यहां पर रह रहे हैं लेकिन उन्होंने आज तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।