-
Advertisement
तिरंगे पर कंपनी का लोगो देख बुरी तरह भड़के गावस्कर, फैन की ले ली क्लास
नई दिल्ली। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Indian Cricket Legend Sunil Gavaskar) आईसीसी विश्व कप 2023 (CWC2023) में साउथ अफ्रीका पर मिली जीत के बाद हुए एक लाइव शो में तिरंगे पर एक कंपनी का लोगो (Logo On Indian Tricolor) देखकर बुरी तरह भड़के। उन्होंने लोगो लगाने वाले को जमकर लताड़ा। गावस्कर को लाइव शो के दौरान श्रेयस अय्यर से उनके फॉर्म पर कुछ सवाल पूछना था, लेकिन तिरंगे पर कंपनी का लोगो देखकर वे सवाल नहीं पूछ पाए।
महान बल्लेबाज गावस्कर ने स्वीकार किया कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Aiyar) की फॉर्म पर सवालिया निशान है, क्योंकि बल्लेबाज ने अपने दमदार शुरुआत को आगे नहीं ले जा पाए। अय्यर ने कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डंस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी शानदार पारी (Innings Against South Africa) के साथ विश्व कप 2023 में अपने औसत (48.83) को बेहतर कर लिया है। लोगों को उम्मीद थी कि गावस्कर अय्यर से कुछ सवाल पूछेंगे। शो में पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अय्यर के साथ भारत की प्रभावशाली जीत पर चर्चा की, वहीं गावस्कर ने एक भी सवाल नहीं पूछा।
लोगो देखकर विचलित हो गए थे गावस्कर
अय्यर के जाने के बाद गावस्कर ने खुलासा किया कि वह ऑन एयर (On Air Show) अय्यर से सवाल पूछने में असमर्थ क्यों थे। गावस्कर ने कहा- हां, मैं उनसे कुछ पूछना चाहता था, लेकिन मैं थोड़ा विचलित हो गया, क्योंकि वहां एक भारतीय ध्वज था, जिस पर एक कंपनी का नाम लिखा था। और आप जानते हैं, वास्तव में इसकी अनुमति नहीं है। भारत के ध्वज को किसी भी चीज से विरूपित नहीं किया जा सकता है।
पुलिस को एक्शन लेना चाहिए
उन्होंने आगे कहा- वे (ध्वजवाहक) अब चले गए हैं। वास्तव में, मेरा मानना है कि पुलिस, अगली बार जब वे ऐसा कुछ देखते हैं, तो न केवल ध्वज को जब्त कर लेना चाहिए, बल्कि उन लोगों को चेतावनी भी देनी चाहिए कि वे कोई भी विज्ञापन या जो भी हो, न डालें एक कंपनी या उनका उत्पाद, भारत के झंडे पर। यह बिल्कुल नहीं है। मुझे खेद है, मैं थोड़ा विचलित (Disturbed) हो गया था। मुझे पता है कि रवि (शास्त्री) चाहते थे कि मैं श्रेयस से एक प्रश्न पूछूं, लेकिन मैं सिर्फ उन लोगों को देख रहा था और उन्हें संकेत देने की कोशिश कर रहा था।