- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम मैनेजमेंट (Team Management) के निर्णयों पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर का कहना है कि चार विकेटकीपर (wicket keeper) क्यों खिलाए गए, इसका जवाब टीम प्रबंधन को देना होगा और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती तीन बल्लेबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजी सिर्फ औपचारिकता रह गई थी, उसमें किसी प्रकार की गहराई नहीं थी और इसकी झलक सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिली।
गावस्कर ने आगे कहा, ‘अगर उन्होंने (चयनकर्ता) वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी मीटिंग के लिए कर लिया तो यह सवाल उठता है कि क्या कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण हैं। हमारी जानकारी के मुताबिक उनकी (कोहली) नियुक्ति विश्व कप तक के लिए ही थी। इसके बाद चयनकर्ताओं को इस मसले पर मीटिंग बुलानी चाहिए थी। यह अलग बात है कि यह मीटिंग पांच मिनट ही चलती लेकिन ऐसा होना चाहिए था।’ गौरतलब है कि पिछले दिनों सुनील गावस्कर कई मुद्दों पर लेकर जबर्दस्त रूप से हमलावर रहे हैं। पहले उन्होंने विराट कोहली को स्वाभाविक रूप से कप्तानी सौंपे जाने की तीखी आलोचना की थी। इसके अलावा उस समय भी उन्होंने चयन समिति के लिए भी बहुत ही कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था।
- Advertisement -