- Advertisement -
Sunil Grover: मुंबई। कॉमेडियन Sunil Grover ने छोटे पर्दे पर जो भी करेक्टर निभाया वह जबरदस्त हिट रहा। पहले गुत्थी फिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और अब प्रोफेसर LBW बने Sunil Grover के फैंस की लिस्ट भी कम नहीं है। Sunil Grover के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि Sunil Grover को कॉमेडी ड्रामा छुरियां के लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है। छुरियां को Vishal Bharadwaj डॉयरेक्ट कर रहे हैं।
जाहिर है कि इससे पहले Sunil Grover ‘गब्बर’ और ‘बागी’ में नजर आ चुके हैं लेकिन दोनों ही फिल्में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की थीं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सुनील के अलावा सान्या मल्होत्रा और राधिका भी है, लेकिन Sunil Grover के अपोजिट दोनों ही नहीं है। दोनों ही एक्ट्रेस के लिए दो कलाकारों की तलाश की जा रही है। दिलचस्प यह है कि विजय राज इस फिल्म में सान्या और राधिका के पिता का किरदार निभाएंगे।
- Advertisement -