- Advertisement -
ऊना। इंदिरा स्टेडियम में 9 जनवरी से चल रही सेना भर्ती ( Army Recruitment)में सुजानपुर टीहरा के सुनील कुमार( Sunil Kumar of Sujanpur Tehra ने अब तक की सबसे तेज़ दौड़ लगाई है। जंगलबैरी के रहने वाले सुनील कुमार ने 1600 मीटर दौड़ मात्र 5.02 मिनट में पूरी की, जो अब तक भर्ती प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। सबसे तेज़ धावक सुनील कुमार को डीसी ऊना संदीप कुमार( DC Una Sandeep Kumar) ने आज इंदिरा स्टेडियम में पुरस्कृत किया और उन्हें सेना भर्ती के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीसी अरिंदम चौधरी, कर्नल सतीश कुमार सहित अन्य सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डीसी ने सुनील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाशाली युवाओं को केवल मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दूसरे युवाओं को भी जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा, ताकि वह समाज के सामने मिसाल बन सकें और अन्य युवा भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें।
- Advertisement -