- Advertisement -
sunil narine: बेंगलुरु। आईपीएल-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने इतिहास रचा दिया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ दिया आईपीएल 10 के 46वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आरसीबी के 3 बडे खिलाडी विराट कोहली, क्रिस गेल और एक बी डी विलियर्स फिर से नाकाम रहे। आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पिछा करते हुए सुनील नरेन और लम्बे समय बाद चोट से वापसी करने वाले क्रिस लिन ने तूफानी शुरूआत दिलार्इ। दोनों ने 6 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 105 रन की पार्टनरशिप करते हुए आईपीएल में कई रिकॉर्ड भी बना दिए।
सुनील ने महज़ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 17 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए, जबकि लिन ने 22 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 50 रनों की पारी खेली। कोलकाता ने 15.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच से नबाजा गया।नरेन ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। इससे पहले यूसुफ पठान ने भी 15 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया था। यूसुफ पठान भी कोलकाता के लिए ही खेलते हैं। पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2014 में अर्धशतक जड़ा था। आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने में अब दोनों रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
- Advertisement -