-
Advertisement
Corona Lockdown के बीच Viral हुए सनी बाबा, इंग्लिश गाना गाते हुए मांगते हैं भीख
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 3 मई तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर बिहार की राजधानी पटना (Patna) के एक भिखारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपना नाम सनी बाबा (Sunny Baba) बता रहा है। सनी बाबा भीख मांग कर रोजी रोटी चलाते हैं पर ताज्जुब की बात की इंग्लिश गाने गाते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सनी बाबा फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये भिखारी पटना का रहने वाला है।
This man, a beggar from Patna sings Jim Reeves "He'll have to go".
Priceless ❤️ pic.twitter.com/lJdoRjrxMa— Vandana 🇮🇳✍️🌈 (@VandanaJayrajan) April 20, 2020
ट्विटर पर एक यूजर ने सनी बाबा का एक वीडियो शेयर किया है। सनी बाबा कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वे कह रहे हैं कि आप लोग इंग्लिश में मुझसे सवाल करिए मैं जवाब दूंगा। एक शख्स पूछता है कि बाबा आप क्या करते हैं। सनी बाबा इंग्लिश में जवाब देते हुए कहते हैं- आई बेग। (मैं भीख मांगता हूं।) फिर शख्स पूछता है कि आप लंच और डिनर में क्या खाते हैं। इसका जवाब देते सनी बाबा कहते हैं- व्हाट आलमाइटी गिव्स मी आई एम हैपी विद दैट। ( जो भी भगवान मुझे देते हैं मैं उतने में खुश हूं।
इसके बाद बाबा ने Jim Reeves का गाना He’ll Have To Go भी गाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है यह जनवरी का मामला है लेकिन अब लोगों को यह फिर से पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि इस तरह से इंग्लिश बोलने वाले भिखारियों के वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं लेकिन आपने शायद ही किसी भिखारी को इंग्लिश में गाना गाते हुए देखा हो। असली गाना आप नीचे सुन सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Smlaq1ezQRM