- Advertisement -
नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर के नवर्निवाचित सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के ऊपर कांग्रेस (Congress) की तरफ से गुरदासपुर (Gurdaspur) की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया है। दरअसल सनी देओल ने एक लेखक को अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर का सांसद ‘प्रतिनिधि’ (Representative) नियुक्त किया है। जो उनके स्थान पर ‘बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।’ गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी एक पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त करते हुए लिखा, ‘ ‘मैं, गुरप्रीत सिंह पलहेरी, पुत्र सुपिंदर सिंह, निवासी पलहेरी गांव, जिला मोहाली, पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं । वह संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे।’
26 जून को जारी हुए इस पत्र के हवाले से कांग्रेस ने उनपर करारा निशाना साधा है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मसले पर कहा, ‘सनी देओल ने प्रतिनिधि की नियुक्ति कर गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है। एक सांसद कैसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है। मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को।’ वहीं दूसरी तरफ इस नियुक्ति के बाद सुपरस्टार सनी देओल के बारे में सोशल मीडिया तक पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ‘आप का दोष नहीं ये संगत है बीजेपी की। MP चुनते है मिलता प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री चुनते है मिलता चौकीदार, प्रधान सेवक, फकीर, प्रचारमंत्री पर जनता को ये सब मंजूर है। आप भी अपने पिता जी की तरह बतौर MP काम करना।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘लोकप्रियता के आधार पर तो चुनते है लेकिन ये लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते है। भारत का विकास खाक होगा।’
- Advertisement -