- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी (Bjp) में शामिल होने वाले एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) अब गुरदासपुर में ही बसना चाहते हैं। बीजेपी ने उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। सनी अब सियासत में लंबी पारी खेलना चाहते हैं। इसीलिए वे मुंबई छोड़कर गुरदासपुर में बसने के लिए एक नया मकान खोज रहे हैं।
इससे पहले दिवंगत स्टार विनोद खन्ना ने भी जनता से जुड़े रहने के लिए गुरदासपुर (Gurdaspur) में ही घर खरीद लिया था. असल में सनी देओल के पास बॉलीवुड में अब कोई फिल्में नहीं हैं। काम न होने के कारण वे सियासत में अपनी पूरी ताकत झोंकने के इच्छुक हैं। बीजेपी ने उन्हें विनोद खन्ना का विकल्प बनाकर गुरदासपुर से टिकट दिया है। विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बदले सनी को टिकट देने से दिवंगत एक्टर की पत्नी नाराज बताई जाती हैं।
पंजाब की राजनीति पर बड़ा असर
लेकिन इससे न तो बीजेपी और न ही सनी को कोई फर्क पड़ता है। सनी के मुंबई छोड़कर गुरदासपुर में बसने पर पंजाब (Punjab) की राजनीति पर बड़ा असर होगा। विनोद खन्ना के गुरदासपुर में सांसद बनने के बाद खरीदे गए घर में अब उनकी पत्नी कविता खन्ना के पास है. अब सनी भी घर मिल जाने पर गुरदासपुर में ही बसने की तैयारी कर रहे हैं।
- Advertisement -