- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया। इस ट्रेलर में वह एक टीचर (Teacher) के किरदार में खूब छाए हैं। उनकी एक्टिंग (Acting) और लुक फिल्म में कमाल का है। ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के अलावा म्रूनाल ठाकुर, नंदिश सिंह, रित्विक साहोरे, पंकज त्रिपाठी, अमित साध, विरेंद्र सक्सेना और जॉनी लिवर जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म की कहानी ‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) की जिंदगी पर फिल्माई गई है। फिल्म में आनंद कुमार के संघर्ष के दिनों के साथ ही रामानुजम अवॉर्ड और अब्दुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार (Abdul Kalam Azad Education Award) मिलने तक की जर्नी को दिखाया गया है। आनंद कुमार की सुपर-30 में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में जाने के इच्छुक समाज के आर्थिक और पिछड़े वर्ग से आने वाले मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग (Coaching) प्रदान की जाती है। यह फिल्म रिलीज को लेकर कई परेशानियों से गुजरी है। इस फिल्म को पहले जनवरी में रिलीज किया जाना था लेकिन उस समय इस फिल्म की रिलीज डेट की टक्कर कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ से हो रही थी इसलिए इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 12 जुलाई को रिलीज किया जाना है।
- Advertisement -