- Advertisement -
kidnapping : तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिलीप को केरल पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। दिलीप पर तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न का आरोप है। दिलीप इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने अभिनेत्री के अपहरण, दिलीप समेत इंडस्ट्री के लोगों को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के लिए कथित तौर पर जेल से फोन करने के मामले में आरोपी पुल्सर सुनी से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान सुनी ने कहा था कि, अभिनेत्री के अपहरण की साजिश में शामिल बड़ी मछलियों के नाम जल्द ही सामने होंगे। पुलिस ने सुनी के खुलासे पर 29 जून को दिलीप और उसके निर्देशक दोस्त नादिर शाह से पूछताछ की थी। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार कर लिया।
दिलीप की पैरवी के लिए अदालत में पेश हुए वकील के. रामकुमार ने बताया कि अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिलीप की जमानत के लिए दायर की गई अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होना संभव है। बता दें कि, 17 फरवरी को तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक मशहूर अभिनेत्री का अपहरण कर लिया गया था। अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर दो घंटे तक कार के भीतर ही मारपीट की गई। उसके बाद अभिनेत्री को अभिनेता व निर्देशक लाल के घर के बाहर फेंक कर आरोपी फरार हो गए। बहरहाल, अभिनेता दिलीप की गिरफ्तारी के बाद लोगों में भारी रोष है। लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर दिलीप के पुतले फूंके।
- Advertisement -