- Advertisement -
नई दिल्ली। उन्नाव रेप और एक्सिडेंट केस (Unnao rape and accident case) में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पीड़िता को आज ही लखनऊ से दिल्ली के एम्स (AIIMS) में लाने को कहा है। बताया गया कि पीड़िता की की हालत सुधर रही है। अब उसे एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट (airlift) कर दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ती है तो वकील को भी शिफ्ट किया जाए। इस दौरान पीड़िता (Victim) के वकील ने परिवार की तरफ से गुहार लगाते हुए कहा था कि वो बेटी को संभालें या मुकदमा लड़ें?
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने इस मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार कहा था कि पीड़िता के परिजनों को इस बात की छूट है कि वे जब उचित समझें उसे दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित कर सकते हैं। बताया गया कि लखनऊ के ट्रामा सेंटर में 28 जुलाई से भर्ती पीडि़ता ने आज आंख खोली है। इसके साथ ही अब वह इशारे समझ रही है। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़ित बीती 28 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। वहीं उनके वकील को भी हादसे में चोटें आई थीं। जिसके बाद से दोनों का इलाज लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में चल रहा है।
- Advertisement -