- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने BCCI में चार प्रशासकों की नियुक्ति की है। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) विनोद राय की अगुआई में रामचंद्र गुहा, विक्रम लिमये और डायना इदुल्जी को BCCI का administrator बनाया है। .
गौरतलब है कि 24 जनवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से भी प्रशासकों के लिए नाम मांगे थे और अटॉर्नी जनरल (एजी) मुकुल रोहतगी ने प्रशासकों की नियुक्ति का विरोध किया था। हालांकि कोर्ट ने उनकी बात नहीं मानते हुए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है।
कोर्ट ने यह भी साफ किया था कि कोर्ट की ओर से अप्वॉइंट किए जा रहे Administrators BCCI में अगले इलेक्शन होने तक ही काम करेंगे। BCCI में सुधारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अख्तियार कर चुका है। कोर्ट ने BCCI से साफ कहा था कि उसे लोढा कमेटी के सुधार लागू करने ही होंगे। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि हमारा वक़्त बरबाद न करें और जस्टिस लोढ़ा कमेटी की मानें।
- Advertisement -