- Advertisement -
नई दिल्ली। राफेल डील पर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह विवाद कांग्रेस-बीजेपी से आगे निकलकर सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से सवाल कर खरीद प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र से सीलबंद लिफाफे में उस फैसले की प्रक्रिया की डीटेल देने को कहा गया है।
बता दें कि इस मामले में दो याचिकाकर्ताओं द्वारा अपील की गई है कि सरकार को इस डील में राफेल विमान की कीमतों का खुलासा करना चाहिए। वहीं तीसरे याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला ने मामले से संबंधित अपनी याचिका वापस ले ली। बता दें कि कोर्ट ने सरकार से राफेल विमान की कीमतों का खुलासा या तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के बजाय उनसे केवल डील की प्रक्रिया की जानकारी देने को कहा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को औपचारिक आदेश ना देते हुए अटॉर्नी जनरल को सीलबंद लिफाफे में डील की प्रक्रिया की जानकारी देने को कहा है।
- Advertisement -