- Advertisement -
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन रोज पहले 9 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम की संस्तुति की थी, उनमें हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह की बेटी जस्टिस अभिलाषा कुमारी का नाम भी शामिल था। आज जो रिपोर्ट सामने आई हैं उनके मुताबिक उनके नाम को हरी झंडी मिल गई है। यानी अब जस्टिस अभिलाषा कुमारी चीफ जस्टिस ऑफ त्रिपुरा के तौर पर अपनी सेवाएं देंगी।
जस्टिस अभिलाषा कुमारी को वर्ष 2006 में गुजरात हाईकोर्ट में जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था। उसके बाद से वह गुजरात हाईकोर्ट में ही कार्यरत थी। उनके अलावा जिन अन्य नामों की सिफारिश हुई थी उनमें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लिए जस्टिस हेमंत गुप्ता, जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के लिए जस्टिस बी डी अहमद, राजस्थान हाईकोर्ट के लिए जस्टिस प्रदीप, पटना हाईकोर्ट के लिए जस्टिस राजेंद्र मेनन, हैदराबाद हाईकोर्ट के लिए जस्टिस टी वाईपेयी, मद्रास हाईकोर्ट के लिए जस्टिस जी रमेश, छत्तीसगढ हाईकोर्ट के लिए जस्टिस टीवी राधाकष्णन व जस्टिस पीके मोहंती झारखंड हाईकोर्ट के लिए नामित किए गए थे। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जस्टिस अभिलाषा कुमारी के अलावा अन्य नामों पर क्या निर्णय हुआ है।
- Advertisement -