- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल की जगह हाइड्रोजन से गाड़ी चलाने का उपाय ढूढ़ने के लिए कहा है। कोर्ट ने केंद्र से जापानी हाइड्रोजन आधारित ईंधन प्रौद्योगिकी पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report on Japanese Hydrogen Based Fuel Technology) तलब की है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र से इस रिपोर्ट को 3 दिसंबर तक सौंपने के लिए कहा है। बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड पर पीएम 2.5 एयर क्वालिटी इंडेक्स में 500 का स्तर छू गया। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी जोन में आ सकता है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को आदेश देते हुए कहा है कि इस जापानी टेक्नोलॉजी के कारण ही प्रदूषण के स्तर को कम किया का सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘नई दिल्ली समेत उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि लोगों का सांस लेना दुभर है। ऐसे में केंद्र सरकार देखे कि क्या पेट्रोल के बजाय हाइड्रोजन आधारित फ्यूल टेक्नोलॉजी एक समाधान के रूप में कारगर साबित हो सकती है।’
- Advertisement -