Home » हिमाचल » Supreme Court के जज बोले, कानून की अधिक जानकारी के लिए Books पर ही निर्भर न रहें छात्र
Supreme Court के जज बोले, कानून की अधिक जानकारी के लिए Books पर ही निर्भर न रहें छात्र
Update: Monday, April 30, 2018 @ 10:34 AM
शिमला। छात्र कानून की वृहद् जानकारी के लिए पाठ्यक्रम की Books पर ही निर्भर न रहें। वह विधि विद्यार्थी Courts में अधिवक्ताओं व न्यायधीशों के मध्य होने वाली कानूनी प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी भी अवश्य प्राप्त करें। यह बात Supreme Court के न्यायधीश न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी ने आज Himachal Pradesh राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय Shimla में ‘शिमला लॉ रिव्यू पत्रिका के विमोचन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कही। 
उन्होंने कहा कि इस पत्रिका में देश के विभिन्न विधि विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों के आलेख छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक व उपयोगी सिद्ध होंगें। उन्होंने अपने जीवन व सेवाकाल के अनुभवों को छात्रों के साथ सांझा भी किया। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों के आलेखों में व्यक्त नवीन वैधानिक विचारों व दर्शनों के आधार पर ही कानून व संविधान में विकासात्मक बदलाव व संशोधन संभव हुआ है।
Shimla लॉ रिव्यू भी इस तरह के आलेखों का माध्यम है जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। Himachal Pradesh High Court के मुख्य न्यायधीश एवं हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की गणना देश के प्रख्यात विधि विश्वविद्यालयों में नौवें स्थान पर आंकी गई हैं, जिसका श्रेय पूर्व कुलपति प्रोफेसर एससी रैना को जाता है।

उन्होंने रैना के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि उक्त पत्रिका के आगामी संस्करणों में न्यायाधीशों के आलेखों के साथ-साथ छात्रों के लेख भी प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र अपनी पाठ्यक्रम या अन्य तरह की समस्या के हल के लिए मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर, न्यायधीश न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण बारोवालिया, पूर्व कुलपति प्रो. सुभाष चन्द्र रैना, रजिस्ट्रार प्रो. सुरेन्द्र सिंह जस्वाल, सहायक प्रोफेसर चंचल कुमार सिंह, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा, हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी, प्रताप चौहान व छात्र उपस्थित थे।