- Advertisement -
नई दिल्ली। आम बजट पेश करने की तारीख में बदलाव के लिए दायर की गई याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अगुवाई में एक बेंच ने मिर्णय दिया है कि मामले की सुनवाई तो होगी लेकिन अभी नहीं। जाहिर है कि विपक्षी पार्टियों ने गुरूवार को चुनाव आयोग से गुहार लगाकर कहा था कि केंद्र सरकार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच बजट पेश करने से रोका जाए।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा “हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि एक फरवरी को बजट पेश करने पर रोक लगाई जाए।
इसके पीछे विपक्षी दलों का का तर्क था कि चार फरवरी से पांच राज्यों के लिए मतदान शुरू होना है, इसके ठीक तीन दिन पहले बजट पेश करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उधर बीजेपी का कहना है कि सरकार के संवैधानिक दायित्व को लेकर विपक्ष अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही है।
- Advertisement -