- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार से रोजाना अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले में सुनवाई होगी। मध्यस्थता को लेकर नियुक्त की गई समिति के किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद (Ayodhya dispute) में 6 अगस्त से रोज सुनवाई करने का आदेश दिया था। आज से ही प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान बेंच मामले की सुनवाई करेगी। इस मामले को जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर भी देखेंगे।
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में आखिरी सुनवाई 18 जुलाई को हुई थी जिसमें कहा गया था, कि मध्यस्थता समिति जो भी नतीजे आते हैं उन्हें 31 जुलाई या एक अगस्त तक कोर्ट में दे लेकिन समिति ने बीते गुरुवार को न्यायालय को सौंपी। अपनी रिपोर्ट में कहा कि हिंदू और मुस्लिम पक्षकार इस पेचीदगी भरे विवाद का कोई सर्वमान्य समाधान नहीं खोज सके। इससे पहले यह तय किया गया था कि अगर मध्यस्थता इस मामले का समाधान निकालने में नाकाम रहती है तो सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर रोजाना सुनवाई (Hearing) होगी।
- Advertisement -