- Advertisement -
Autopsy :शिमला। गुड़िया मर्डर केस में लॉकअप में मारे गए आरोपी सूरज के शव का सीबीआई ने दोबारा से पोस्टमार्टम करवाया गया है। सीबीआई की टीम ने आइजीएमसी पहुंचकर शव गृह पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद वापस अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया। बता दें कि दोबारा से पोस्टमार्टम करने के लिए सीबीआई ने चिकित्सक भी बाहर से बुलाए थे। इसके साथ-साथ सीबीआई के फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी शिमला में मौजूद है।
गौर हो कि सूरज की कोटखाई में पुलिस लॉकअप में 18 जुलाई की रात को मौत हो गई थी। घटना के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी शिमला लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद से अब तक सूरज का शव आईजीएमसी में ही पड़ा था। आज सीबीआई की टीम ने शव का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम करवाया।
- Advertisement -