- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। सुंदरनगर करसोग में यातायात दूसरे दिन भी ठप रहा है। एचआरटीसी की करला और ततापानी में फंसी दो बसें निगम ने दूसरे मार्ग से सुरक्षित निकाल दी गई है। सुंदरनगर डीपो की जहल में फंसी बस रविवार को लौट आई है। रोहांडा, चौकी और पंडार के मध्य लोक निर्माण विभाग की जेसीबी राहत कार्य में जुटी है। जबकि उपमंडल में उपरी इलाकों से सहित दर्जनों पंचायतों में बीते दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। करीब दो फुट हिमपात होने से दुर्गम इलाकों में बिजली के कई खंबे गिरने से तारे टूट जाने से निहरी सहित निकट के कई गांव अंधेरे में हैं। विद्युत विभाग भी बर्फबारी के चलते सप्लाई बहाल करने में नाकाम हो गया है।
सलवाणा के दायरे के डेढ़ दर्जन गांवों में रविवार शाम को बिजली बहाल हुई। सुंदरनगर से करसोग मार्ग पर पंडार में तीन बसें और कटेरू में दो फंसी हैं। तहसीलदार वेद प्रकाश ने बताया कि बर्फ से तीन रूट पर दूसरे दिन में भी बसें नहीं चल पाई है। बर्फ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
एचआरटीसी निगम के लाइन इंस्पेक्टर राम पाल ने कहा कि सुंदरनगर करसोग मार्ग पर हुई बारिश और बर्फ से कटेरू से आगे बसे नहीं जा रही हैं। निगम के प्रबंधक उत्तम चंद ने कहा कि सुंदरनगर से शिमला, सुंदरनगर से करसोग रूट पर बस सेवा बंद हैं।
- Advertisement -