Home»हिमाचल» Suresh Bhardwaj की दो टूक, सरकारी Advisory फॉलो न की तो नपेंगे Private School
Suresh Bhardwaj की दो टूक, सरकारी Advisory फॉलो न की तो नपेंगे Private School
Update: Saturday, April 21, 2018 @ 11:18 AM
- Advertisement -
Suresh Bhardwaj Private School: शिमला। Nurpur Accident के बाद सरकार सतर्क है और भविष्य में दोबारा ऐसा हादसा न हो, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। Education Minister Suresh Bhardwaj ने दो टूक कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी Advisory को अगर Private School फॉलो नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Suresh Bhardwaj ने कहा कि Nurpur Bus Accident के बाद CM Jai Ram Thakur ने हाई लेवल बैठक बुलाई थी और अधिकारियों को Private Schools में बच्चों की सुरक्षा को लेकर नियम बनाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही कैबिनेट में भी निजी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की थी और इसमें जो नियम तय किए गए हैं, उन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा और जो इसका उल्ल्घंन करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार जल्द कानून भी बनाएगी, ताकि सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाए। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को लागू करवाने और इसको लेकर सुझाव लेने के लिए सभी जिला में Private School प्रबंधकों के साथ बैठक की जा रही है। Shimla जिला में भी जिला प्रशासन ने सभी Private Schools के साथ बैठक की है।