- Advertisement -
ऊना। बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए सुरेश चंदेल (Suresh Chandel) ने उन पर प्रश्न पूछने के बदले पैसे लेने के आरोपों को लेकर बड़ी बात कही है। मीडिया से बातचीत में सुरेश चंदेल ने कहा कि यह एक पूर्व सुनियोजित साजिश थी। इस मामले का षड्यंत्र रखने वालों का शीघ्र ही खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके बढ़ते हुए कदमों को रोकने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया था। उस समय हम कोर्ट भी नहीं जा सकते थे, क्योंकि मामला संसद में था। अब हम कोर्ट गए हैं, वहां से भी फैसले का इंतजार है।
बता दें कि करीब 13 साल पहले सांसद रहते सुरेश चंदेल पर लोकसभा में प्रश्न पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगा था। इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें सांसद की सदस्यता गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
वहीं, ऊना (Una) में मीडिया से बातचीत में उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पर भी जमकर हमला किया। सह संयोजक कांग्रेस प्रचार समिति सुरेश चंदेल ने कहा कि अनुराग ठाकुर न ही जनता के संपर्क में रहे और ना ही क्षेत्र की पंचायतों तक पहुंच पाए। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा संघ को आतंक की पाठशाला कहने के सवाल पर चंदेल ने आरएसएस (RSS) का भी देश में अपना योगदान होने की बात कही। चंदेल ने कहा कि आरएसएस में उन्हें कई अच्छी बातें सीखने को मिली है, जिन्हें वो कांग्रेस पार्टी से सांझा करेंगे।
- Advertisement -