- Advertisement -
शिमला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) एवं सरकार ने इन चुनाव में किसी भी प्रकार के बल का प्रयोग नहीं किया, अपितु कांग्रेस (Congress) के नेताओं में अंतर्कलह इतनी है कि कांग्रेस के जीते हुए पार्षद स्वयं बीजेपी के संपर्क में रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य नेता बौखलाहट में आकर बयानबाजी कर रहे हैं। पालमपुर (Palampur) और सोलन नगर निगम में जीतकर उनको लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में उन्होंने राजनीतिक बदलाव कर दिया है पर उनकी गलतफहमी जल्द ही दूर हो जाएगी, जब फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव एवं मंडी लोकसभा उपचुनाव (Mandi Lok Sabha by-election) में कांग्रेस को कड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चुनाव में जिस प्रकार से कार्य किया वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को वर्तमान बीजेपी सरकार के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की कार्यप्रणाली से डर लगना शुरू हो गया है, जिसके कारण वह सीएम के खिलाफ तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) को अपने शब्दों पर संयम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से पिछले 3 वर्ष में कार्य किया है वह सराहनीय है जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और प्रदेश सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग पाया है। जिन आरोपों की बात कांग्रेस के नेता कर रहे हैं वह मनगढ़ंत हैं।कांग्रेस राज में ना तो इस सरकार ने प्रदेश का कोई विकास किया और ना ही जनता की समस्याओं का समाधान। पिछली कांग्रेस सरकार में ऐसा नहीं लगा कि प्रदेश में कोई सरकार भी है, बल्कि ऐसा लगा कि प्रदेश में माफिया राज है, क्योकि कांग्रेस सरकार में वन माफिया, खनन माफिया, ड्रग माफिया, भू – माफिया, शराब माफिया व तबादला माफिया लगातार हावी रहा था।
- Advertisement -