-
Advertisement
हिमाचल: टिकट आवंटन पर बोले सुरेश कश्यप, जीतने वाले नेताओं पर करेंगे विश्वास
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट के तहत बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। जिला हमीरपुर के सर्किट हाउस में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है। हालात ऐसे हैं कि प्रतिभा सिंह के कार्यक्रम में सुक्खू नहीं जा रहे हैं और सुक्खू के कार्यक्रम में प्रतिभा सिंह नहीं जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:फ्री बिजली-पानी हिमाचल में ही क्यों, अन्य राज्यों में भी इस मॉडल को लागू करे बीजेपी
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आए दिन बीजेपी पर उल्टी-सीधी बयानबाजी करती रहती है। कश्यप ने कहा कि बीजेपी पिछले उपचुनाव में मिली हार को देखते हुए सतर्क हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्ररेदश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में जीतने वाले नेताओं के टिकट पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा सरकार की नीतियों को भी प्रदेश के हर गांव तक पहुंचाया जा रहा है।
कश्यप ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की बीजेपी सरकार की नीतियों के चलते सरकार प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर में दो दिवसीय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक चलेगी, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 14 सदस्य भाग लेंगे। इसके बाद दूसरी बैठक होगी, जिसमें 60 पदाधिकारी भाग लेंगे
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी इस बैठक में गहन चिंतन करने जा रही है। बीजेपी सरकार को फिर से विधानसभा चुनाव में रिपीट करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली है। ऐसे ही अब बीजेपी हिमाचल प्रदेश में भी मिशन रिपीट करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…