-
Advertisement
Himachal Loksabha Election: शिमला में सुरेश कश्यप ने फिर खिलाया कमल, दूसरी मर्तबा दर्ज की जीत
Himachal Loksabha Election 2024: शिमला। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों (4 LokSabha Seats) पर बीजेपी की जीत तय है। बीजेपी ( BJP)ने शिमला लोकसभा सीट जीत ली। यहां से पार्टी उम्मीदवार सुरेश कश्यप ( Suresh Kashyap) दूसरी बार सांसद चुने गए। उन्होंने कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी ( Vinod Sultanpuri) को तकरीबन 90 हजार वोटों से हराया। हालांकि, सुरेश कश्यप की जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
इस बार 5 उम्मीदवार थे चुनाव मैदान में
शिमला सीट से सुरेश कश्यप को तकरीबन 5 लाख 13 हजार 936 वोट मिले और विनोद सुल्तानपुरी सिर्फ 4 लाख 23 हजार 388 वोट ले पाए। बहुजन समाज पार्टी( BSP) के अनिल कुमार मांगट को 6379, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार को 4766 और अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल को कुल 4633 वोट मिले। 5876 लोगों ने नोटा को वोट दिए। इस प्रकार शिमला संसदीय सीट (Shimla Parliamentary Constituency)पर इस बार कुल 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। 1 जून को यहां कुल 9 लाख 59 हजार 445 लोगों ने वोट डाले थे और 71.26 फीसदी वोटिंग हुई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel