- Advertisement -
शिमला। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने दिल्ली से ऑनलाइन, हेलीकॉप्टर सेवा उड़ान-2 (Helicopter Service Udaan-2) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) शिमला स्थित जुबड्डहट्टी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। इसके साथ ही आज से शिमला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से शिमला लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है।
शुरुआत में हेलीकॉप्टर 10 दिन में 3 दिन ही उड़ान भरेगा, उसके बाद लोगों की डिमांड पर विमान हफ्ते में 6 दिन शिमला-चंडीगढ़-शिमला की उड़ान भरेगा। शिमला (Shimla) से चंडीगढ़ के लिए 2880 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। एक महीने के भीतर शिमला से कुल्लू और शिमला से धर्मशाला (Dharamshala) के लिए भी हफ्ते में 3 दिन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी। योजना के तहत हर सीट पर 7 हजार की सब्सिडी केंद्र सरकार देगी।
योजना का मकसद प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है। हेलीकॉप्टर में कुल 6 यात्री हवाई सफर का आंनद उठा सकेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि उड़ान-2 का लाभ आम आदमी को होगा और प्रदेश में पर्यटन (Tourism) को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मई महीने तक शिमला के संजौली में हेलिपैड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि 60 से 70 वर्षो में जो काम हिमाचल में होना चाहिए था वह नहीं हुआ है, इसलिए ऐसे क्षेत्र को केंद्र सरकार ने इस सेवा को शुरू करने की सोच को अमलीजामा पहनाया।
- Advertisement -