-
Advertisement
Surveillance | Crime Response | CM Sukhu |
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पुलिस विभाग ने एक ऐसा सिस्टम शुरू किया है जिससे लगभग 200 कैमरों की सहायता से शुरू में तीन जगहों पर यातायात और अपराध पर पुलिस विभाग एक ही स्थान से पैनी नजर रखेगा। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों और संदिग्धों की भी पुलिस सर्विलांस करेगी और तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था को सुचारू करगी। सोमवार को मंडी पुलिस लाइन में स्थित इंटीग्रेटेड सर्विलांस एंड क्राइम रिस्पांस सेंटर जिसे व्योमनेत्र का नाम दिया गया है का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुभारंभ किया। इस सेंटर के साथ जिला के 6 स्थानों पर लगे ट्रैफिक कैमरा को भी इस सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और आने वाले समय में ड्रोन के माध्यम से भी पुलिस विभाग जिला में संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सिस्टम के द्वारा लगे कैमरों की मदद से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड आदि के चालान तो किए ही जाएंगे इसके साथ ही जिला में चोरियों की रोकथाम, नशे का कारोबार करने वालों, गुमशुदा लोगों की तलाश व अपराधों की रोकथाम व उनके अन्वेषण में किया जाएगा।