- Advertisement -
sushant aamir: मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर पर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं। इस बार आमिर अपनी आने वाली फिल्म के लिए नाक छिदवाई है। आमिर की एक फोटो सामने आई है, जिसमें नाक में नोज़ पिन पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। आमिर की यह तस्वीर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर की है।
मंगलवार को आमिर और सुशांत की मुलाकात जिम हुई और सुशांत ने इस क्षण को कैमरे में कैप्चर कर लिया। बता दें कि अपनी फिल्म के लिए आमिर नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इस लुक के सामने आने के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि आमिर का ये लुक उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के लिए हो सकता है। यशराज फिल्म के प्रोजेक्ट में आमिर खान पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इससे पहले खबर थी कि फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर का नाम फाइनल हुआ है, लेकिन जब श्रद्धा से इस बारे में बात हुई तो उन्होंने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था।
- Advertisement -